रांची : दिल्ली में इंडिया गठबंधन की रैली से उत्साहित कल्पना सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के अन्य नेताओं के साथ वापस रांची लौटी नेताओं ने रैली की भीड़ से उत्साहित होकर दावा किया कि देश परिवर्तन की ओर देख रहा है.
पार्टी के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पहले मुंबई में और फिर दिल्ली में जिस तरह की रैली हुई वह बताती है कि देश का मिजाज क्या है नेताओं ने बीजेपी पर तरह-तरह के आरोप लगाए और लोकसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने का दावा किया.