Sunday, October 6, 2024
Homeखबर स्तम्भबलकूदूरा में ओपी जिन्दल स्कूल के नए भवन की आधारशिला जेएसपी के...

बलकूदूरा में ओपी जिन्दल स्कूल के नए भवन की आधारशिला जेएसपी के चेयरपर्सन शालु जिन्दल ने आनलाइन रखीं

पतरातू : जेएसपी फाउंडेशन की चेयरपर्सन शालू जिन्दल ने आनलाइन ओपी जिंदल स्कूल के नये भवन का शिलान्यास की। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होता है। जिन्दल स्टील एंड पावर के संस्थापक चेयरमैन ओपी जिन्दल के एक कथन का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि बेटियां पढ़ती हैं तो दो-दो परिवार शिक्षित होते हैं। जिन्दल ने आज यहां ओपी जिन्दल स्कूल बलकूदूरा के नए भवन की आधारशिला रखे जाने के अवसर पर कहा कि शिक्षा के बगैर किसी समाज या परिवार का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है। अशिक्षित समाज से विकसित और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण नहीं हो सकता। जिंदल ने जोर दिया कि एक व्यक्ति का शिक्षित होना जरूरी है, खास तौर पर बेटियों का पढ़ा-लिखा होना जरूरी है तभी महिला सशक्तीकरण के अपने सपने को हम साकार कर पाएंगे और भेदभाव मुक्त समाज का निर्माण संभव हो सकेगा।

यह कार्यक्रम जेएसपी फाउंडेशन के सौजन्य से धार्मिक अनुष्ठान के साथ संपन्न हुआ। विद्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में बतौर यजमान कारखाना प्रमुख आशीष जैन एवं उनकी धर्मपत्नी विनीता जैन की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। पुरोहित आचार्य सूर्यकांत त्रिपाठी एवं उनके सहयोगियों ने यह कार्यक्रम संपन्न कराया। कार्यक्रम का संचालन जिन्दल स्टील एंड पावर के सी.एस.आर. प्रमुख प्रशांत कुमार होता ने किया और धन्यवाद ज्ञापन मानव संसाधन प्रमुख अजय झा ने किया।

इस अवसर पर क्षेत्र के वयोवृद्ध शिक्षक, साहित्यकार, पत्रकार नारायण नाथ तिवारी ने कहा कि इस विद्यालय के नए भवन से क्षेत्र के छात्रों को गुणवत्ता युक्त आधुनिक शिक्षा प्राप्त होगी, जो शिक्षा जगत के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कारखाना प्रमुख आशीष जैन ने कहा कि नए भवन में अपेक्षाकृत आधुनिक साधन उपलब्ध कराए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि जेएसपी मजबूत शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी सेवा के लिए कृतसंकल्प है क्योंकि शिक्षित और स्वस्थ समाज से ही मजबूत और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण हो सकता है।

ओपी जिन्दल स्कूल, पतरातू के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये और सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिन्दल आशा के एथेलिट जुबैद, आदिम जनजाति (बिरहोर) की प्रतिभाशाली बेटी सुनीता बिरहोर आदि ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये।

RELATED ARTICLES

Most Popular