रांची : सदर थाना क्षेत्र के बड़गाईं चौक के पास सोमवार को एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक के बदसलूकी से एक युवती डर गई। कुछ देर के लिए वहां अफरा- तफरी मच गई। स्थानीय लोगों के अनुसार एडवांस्ड डायग्नोस्टिक सेन्टर में काम करनेवाली एक युवती के ऑटो से उतरते ही एक मानसिक विक्षिप्त युवक चाकू लेकर युवती की ओर अचानक दौड़ गया और बदसलूकी की।
इससे युवती डर गई और जोर -जोर से चिल्लाने लगी। इस दौरान स्थानीय लोगों ने विक्षिप्त को पकड़कर हटाना चाहा। इसके बाद विक्षिप्त चाकू से हमला करने लगा। चाकू छिनने के दौरान दो लोगों को हल्की चाकू से लग गई।