गिरिडीह : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा में सोमवार को सत्र 2023-24 का वार्षिक परीक्षा फल का वितरण किया गया। प्रधानाचार्य आनंद कमल ने बताया कि कक्षा में खंडशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया।परीक्षा बच्चों की शैक्षिक विकास का दर्पण है। इसमें बच्चों के द्वारा किए गए शैक्षिक विकास का आकलन किया जाता है।निश्चित रूप से जिन्होंने पूरे सत्र में कड़ी मेहनत की उन्हें सफलता मिली।कम प्राप्तांक वाले भैया-बहन आगामी सत्र के लिए कड़ी मेहनत कर अच्छे अंक प्राप्त करने का प्रयास करें ऐसी शुभकामना है।
मौके पर पंकज उपाध्याय, अजीत मिश्रा,राजेंद्र लाल बरनवाल,प्रदीप कुमार सिंह, पंकज सोनी,दुलारचंद यादव, कल्पना कुमारी समेत समस्त आचार्य दीदी उपस्थित थे।