भुरकुंडा : बरका सयाल क्षेत्र के बलकुदरा खुली खदान, बहुत कम समय में शुन्य घटनाएं एवं दुर्घटना के साथ उम्मीद से अधिक कोयला और ओबीआर उत्पादन लगभग 1.4 लाख टन कोयला और लगभग 7.0 लाख CUM ओबीआर में उत्कृष्ट आंकड़ा हासिल किया है। FY 23-24 के अंतिम दिनो में बलकुदरा से एतिहासिक 5000te day से अधिक कोयला का उत्पादन किया गया। यह हमारे गतिशील जीएम अजय सिंह सर एवम हमारे कार्यशील प्रोजेक्ट ऑफिसर मनोज पाठक के सच्चे मार्गदर्शन और समर्थन से संभव हुआ है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमारे मैनेजर सर एवम सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, श्रमिक हितधारकों, पीएसएमई के सभी लोग, ट्रेड यूनियन, ग्रामीण, विस्थापित, स्थानीय लोगो का प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से योगदान रहा है l इसके लिए सभी लोगो को धन्यवाद कम समय में उम्मीद से अधिक रिकॉर्ड प्रोडक्शन करने के उपल्क्ष पर हमारे जीएम अजय सिंह सर ने बलकूदूरा में प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से कार्यरत सभी लोगो को प्रोत्साहित किए|
बरका सयाल महाप्रबंधक और भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी और कोल् फील्ड मज़दूर यूनियन के सचिव पप्पू सिंह के द्वारा मिठाई का वितरण किया गया| वितरण मे उपस्थित राजकुमार बरनवाल, पंकज कुमार सिंह, बबलू कुमार, अविनाश चंद्र, अभिषेक कुमार, रिशु कुमार सिंह, अंकुर विश्वनाथ रमेश कुमार शशि भूषण सिंह, धीरेंद्र कुमार, शंकर कुमार सिंह ,सरोज झा, एस. एम. राजकुमार, मनोज कुमार राम ,ओम प्रकाश ,ओझा नौशाद आलम ,निलेश, प्रेम महेश्वरी ,शैलेंद्र कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, लक्ष्मी, नारायण प्रसाद, सुभाष तिवारी, गोपाल, प्रभास दास, मनोज कुमार सिंह ,अमित पांडे ,अजय पांडे ,टुनटुन पांडे, दीनानाथ, प्रदीप बाउरी, मुकुल आनंद, प्रशांत पाल आदि लोग मौजूद रहे।