Thursday, January 16, 2025
Homeखबर स्तम्भरेलवे स्टेशन से बरामद हुई तीन लड़कियां

रेलवे स्टेशन से बरामद हुई तीन लड़कियां

बोकारो  : दक्षिण पूर्व रेलवे के बोकारो रेलवे स्टेशन से मानव तस्करी के लिए ले जाया जा रही तीन नाबालिग लड़कियों को बरामद किया गया है।मामले से जुड़ी एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है। आरपीएफ ने सभी को जीआरपी को सौंप दिया है। बताया जाता है कि तीन नाबालिग को काम दिलाने के बहाने तमिलनाडु ले जाने के क्रम में बोकारो रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया.

इनमें से एक नाबालिग की उम्र करीब 16 वर्ष तथा दो अन्य कई उम्र 17 वर्ष बताई जाती है. बरामद नाबालिग में से एक जरीडीह थाना क्षेत्र के तुपकाडीह की निवासी हैं. जबकि दो पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र की रहने वाली है. तीनों नाबालिग को तुपकाडीह क्षेत्र के तांतरी दक्षिण पंचायत स्थित नूतनडीह की करीब 20 वर्षीय भारती कुमारी अपने साथ तमिलनाडु के त्रिपुर स्थित धागा फैक्ट्री में काम दिलाने के लिए ले जा रही थी. मामले को लेकर आरपीएफ ने जीआरपी में मामला दर्ज कराया है. फिलहाल तीनों नाबालिको को सीडब्लूसी के पास रखवा दिया गया.

घटना शनिवार के करीब 1 बजे की है,तीनों नाबालिक बच्चियों को लेकर भारती कुमारी धनबाद एलप्पी एक्सप्रेस से ले जाने की फिराक में थी. इस बीच आरपीएफ की नज़र उन लड़कियों पर पड़ी. पूछताछ की गई, तो मामला सामने आई.पुलिस की माने तो पिंडरा जोड़ा क्षेत्र की दोनों नाबालिक बच्ची अपने घर वालों को बताए बगैर उक्त महिला के साथ तमिलनाडु जाने के लिए जरीडीह थाना के नावाडीह गांव पहुंची थी. इनमें से किसी के पास भी यात्रा के लिए कोई वैधानिक टिकट नहीं पाया गया.
जीआरपी थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि बोकारो आरपीएफ टीम ने एक महिला समेत तीन नाबालिक लड़कियों को रेस्क्यू किया है. मामला दर्ज कर सभी को कोर्ट के सामने प्रस्तुत किया जाएगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular