रांची : रांची स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी प्रदेश कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने इंडिया गठबंधन से बगावती तेवर की शुरुआत कर दी है पार्टी ने झारखंड के चार लोकसभा सीटों से अपने प्रत्याशियों की घोषणा एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से किया.
प्रदेश चुनाव समिति के अध्यक्ष भुनेश्वर मेहता ने कहा है कि INDI गठबंधन में CPI ने हजारीबाग सीट भी मांग रखी थी . जिसे नहीं माना गया . पार्टी ने पहले ही ये घोषणा कर दी थी की उसे अगर हजारीबाग सीट नहीं मिलती है तो वो अकेला चुनावी मैदान में होगी . इसी के तहत CPI ने लोहरदगा से महेंद्र उरांव , पलामू से अभय कुमार , चतरा से अर्जुन कुमार और दुमका से राजेश कुमार किशकू को चुनावी मैदान में उतारा है . अगले कुछ दिनों में हजारीबाग सहित दूसरे सीट से उम्मीदवार के नाम की घोषणा की जाएगी .