बोकारो : जिले के बालीडीह स्थित बियाडा औद्योगिक क्षेत्र में लगी विभिन्न तरह के भिन्न भिन्न कंपनियों के चिमनियां जहर उगल रही हैं।कंपनियों के संचालकों द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप व्यवस्था नहीं की जा रही हैं।
ग्रामीणों के मुताबिक प्रदूषण से बारूडीह गांव के अबतक 12 लोग दम तोड चुके हैं,जबकि गोपी सिंह नामक एक व्यक्ति अस्पताल में जिंदगी का जंग लड़ रहा है।कई लोग गंभीर बीमारियों के चपेट मे है।जबकि इसी गांव के रैयतों ने अपनी जमीन देकर रोजगार के लिए कंपनियां भी लगवाई।
यहां प्रदूषण के कारण दूषित पानी पीने को मजबूर हैं।ग्रामीणों के दिनचर्या तलाब पर निर्भर है,फैक्ट्रियों से निकले दूषित तथा केमिकल युक्त पानी तलाब में गिरता है, जिसके कारण ग्रामीणों की श्वशन क्रिया प्रभावित,चर्म रोगियों के संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है।इसको लेकर बियाडा प्रबंधन,फैक्ट्रियों के संचालक गंभीर नहीं हैं।