देवघर : जिले के सारठ प्रखंड क्षेत्र स्थित कुकराहा दुबे बाबा मंदिर प्रांगण में नौ दिवसीय शिव शक्ति महायज्ञ को लेकर शनिवार को 1500 कुंवारी कन्या व महिलाओं द्वारा गाजें बाजें के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
इस अवसर पर यज्ञ स्थल से तकरीबन तीन किलोमिटर दूर अजय नदी घाट पर आचार्य पंडित चिंतामणि कर्मेह,पंडित शांतनु तिवारी एवं भगवान तिवारी आदि पंडितों द्वारा जल पूजन कर विधिवत कलश में जल भर कर कलश यात्रा आरंभ कि गई।कलश यात्रा नारंगी मोड़, कुकराहा दुर्गा मंदिर प्रांगण होते हुए पूरे गांव में भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंच कर यज्ञ स्थल का परिक्रमा कर जल भरी कलश को स्थापित किया गया।
इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं भक्तजनों द्वारा धार्मिक जयघोष से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।साथ ही आचार्य पंडित चिंतामणि कर्मेह एवं पंडित शांतनु तिवारी द्वारा यज्ञ में यजमान बने प्रसन्न कुमार सिंह सपत्नीक ललिता देवी को नौ दिवसीय शिव शक्ति महायज्ञ का संकल्प दिलाया गया।और विधिवत् मंत्रोचारण के साथ 30 मार्च से 7 अप्रैल तक आयोजित होने वाले नौ दिवसीय शिव शक्ति महायज्ञ का प्रारंभ किया गया।
देवघर एंकर सारठ प्रखंड क्षेत्र स्थित कुकराहा दुबे बाबा मंदिर प्रांगण में नौ दिवसीय शिव शक्ति महायज्ञ को लेकर शनिवार को 1500 कुंवारी कन्या व महिलाओं द्वारा गाजें बाजें के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई।इस अवसर पर यज्ञ स्थल से तकरीबन तीन किलोमिटर दूर अजय नदी घाट पर आचार्य पंडित चिंतामणि कर्मेह,पंडित शांतनु तिवारी एवं भगवान तिवारी आदि पंडितों द्वारा जल पूजन कर विधिवत कलश में जल भर कर कलश यात्रा आरंभ कि गई।कलश यात्रा नारंगी मोड़, कुकराहा दुर्गा मंदिर प्रांगण होते हुए पूरे गांव में भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंच कर यज्ञ स्थल का परिक्रमा कर जल भरी कलश को स्थापित किया गया।
इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं भक्तजनों द्वारा धार्मिक जयघोष से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।साथ ही आचार्य पंडित चिंतामणि कर्मेह एवं पंडित शांतनु तिवारी द्वारा यज्ञ में यजमान बने प्रसन्न कुमार सिंह सपत्नीक ललिता देवी को नौ दिवसीय शिव शक्ति महायज्ञ का संकल्प दिलाया गया।और विधिवत् मंत्रोचारण के साथ 30 मार्च से 7 अप्रैल तक आयोजित होने वाले नौ दिवसीय शिव शक्ति महायज्ञ का प्रारंभ किया गया।