Wednesday, October 9, 2024
Homeखबर स्तम्भश्री हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ हेतु जल यात्रा संपन्न

श्री हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ हेतु जल यात्रा संपन्न

गिरिडीह प्रखंड में मगंरोडीह पंचायत अंतर्गत गरहाटांड मे श्री श्री 108 रामचरितमानस एवं श्री हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ हेतु जल यात्रा संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य रूप से सेवानिवृत्ति इंजीनियर विनय कुमार सिंह, प्रदेश प्रवक्ता ओबीसी मोर्चा भाजपा, यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष  बनारसी कुमाऱ एवं उनकी पुरी टीम,वासुदेव राम चंद्रवंशी, मंगरोडीह पंचायत के मुखिया आशा कुमारी,  पूर्व मुखिया साधु ठाकुर, गुड्डू राय, दीपक कुमार राय सहित यज्ञ कमेटी के सभी सक्रिय सदस्य एवं अन्य गणमान्य  व्यक्ति थे, उक्त अवसर पर इंजीनियर विनय कुमार सिंह द्वारा बताया गया की मंडप से 301 कलस लेकर मातृशक्ति , माताएं, बहने एवं बच्चिया मंडप से  पैदल गरहाटांड एवं झरियागादी गांव में जय श्री राम के नारो के साथ भ्रमण करते हुए झरियागादी  मंदिर के नीचे प्रवाहित उसरी नदी के पवित्र जल को विधिवत पूजा संपन्न होने पर कलश लेकर पुनः यज्ञ मंडप तक गई, इसके अलावा मंगरोडीह पंचायत एवं आसपास के गांव से हजारों हजार श्रद्धालु भक्त जल यात्रा में शामिल हुए,जो शांतिपूर्वक कतारबध होकर यात्रा में थे, श्रद्धालु भक्तों में पूजा के प्रति काफी अटुट विश्वास एवं श्रद्धा देखी गई, बनारसी दास द्वारा बताया गया की यज्ञ 2 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें प्रसिद्ध कथावाचक बाहर से आये हैं ,साथ ही यज्ञ कमेटी के सभी सदस्य यज्ञ की तैयारी में तन, मन, धन से लगे हुए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular