रांची : ईसाई समुदाय का रविवार को ईस्टर पर्व को लेकर रांची के ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। पर्व को लेकर हजारों-लाखों की संख्या में ईसाई धर्मावलंबी रांची में मौजूद कब्रिस्तान में अहले सुबह सपरिवार एकत्रित होते हैं। ट्रैफिक एसपी सुमित अग्रवाल ने इस संबंध में शुक्रवार रात आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश के अनुसार कांटाटोली चौक से बहुबाजार की ओर जाने वाली बस, सिटी राईड बस, मालवाहक वाहन सहित बड़े वाहनों का परिचालन 31 मार्च को सुबह चार बजे से नौ बजे सुबह तक पूर्णतः वर्जित रहेगा। इसी प्रकार कांटाटोली चौक से डंगराटोली होते हुए सर्जना चौक की ओर जाने वाली बस, सिटी राईड बस, मालवाहक वाहन सहित बड़े वाहनों का परिचालन 30 मार्च की रात नौ बजे से 31 मार्च के नौ बजे सुबह तक वर्जित रहेगा।
साथ ही सर्जना चौक से मिशन चौक होते हुए डंगराटोली, कांटाटोली चौक की तरफ जाने वाली बस, सिटी राईड बस, मालवाहक वाहन सहित बड़े वाहनों का परिचालन 30 मार्च रात नौ बजे से 31 मार्च के नौ बजे सुबह तक बंद रहेगा। इसके अलावा खेलगांव चौक से कांटाटोली चौक की ओर आने वाली बस, सिटी राईड बस, मालवाहक वाहन सहित बड़े वाहनों का परिचालन 31 मार्च को प्रातः तीन बजे सुबह नौ बजे तक वर्जित रहेगा।
इसी प्रकार दुर्गा सोरेन चौक से कांटाटोली चौक की ओर आने वाले मालवाहक वाहन का परिचालन सुबह तीन बजे से नौ बजे सुबह तक बंद रहेगा। मुण्डा चौक से कांटाटोली चौक की तरफ जाने वाले बस, सिटी राईड बस, मालवाहक और बड़े वाहनों का परिचालन 31 मार्च को सुबह तीन बजे से नौ बजे सुबह तक वर्जित रहेगा। इसके अलावा पूर्व से निर्धारित नो-इन्ट्री का समय यथावत रहेगा।