Sunday, October 6, 2024
Homeखबर स्तम्भबालीडीह पुलिस ने अलग -अलग जगहों से लोहा लदे दो वाहनों को बरामद...

बालीडीह पुलिस ने अलग -अलग जगहों से लोहा लदे दो वाहनों को बरामद किया

बोकारो : बालीडीह पुलिस ने अलग अलग जगहों से लोहा लदे दो वाहनों को बरामद किया है।पुलिस ने 709 ट्रक jh09BC 6350 पकड़ा है जिसमें स्क्रैप लगा हुआ है वही दूसरा बालीडीह ओ पी थाना ने रात्रि चेकिंग के दौरान एक छोटा हाथी पिकअप वैन jh10BM 2323 पर स्क्रैप लगे हुए पकड़ा गया है।

पकड़े गए स्क्रैप के बारे में जब मुख्यालय डीएसपी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एक 709 ट्रक jh09BC 6350 पकड़ा गया है जिस पर स्क्रैप लदा हुआ है, इसका पेपर दिया है जिसकी जांच हो रही है वही दूसरा बॉलीडीह ओ पी थाना से एक छोटा हाथी पिकअप jh10BM2323 पर स्क्रैप लगा हुआ था जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है उसका पेपर नहीं है।

सूत्रों से पता चला है कि 709 ट्रक चास के तेलीडीह से बॉलीडीह फैक्ट्री में ले जाया जा रहा था वही दूसरा छोटा हाथी पिकअप बेरमो से चास जा रहा था। जिसमें हैडक्वाटर डीएसपी ने सत्यापन करने की बात कही है।ऐसे आशंका जताई जा रही है कि अवैध लोहा वाहनों पर लोड कर ले जाया जा रहा था।

RELATED ARTICLES

Most Popular