गिरिडीह : विद्या भारती योजनानुसार बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में त्रिदिवसीय वार्षिक आचार्य कार्यशाला प्रारंभ हुआ।कार्यशाला का उद्घाटन प्रबंधकारिणी समिति के सचिव डॉ पवन मिश्रा एवं प्रधानाचार्य आनंद कमल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ किया। प्रधानाचार्य आनंद कमल ने कहा कि इस कार्यशाला में विद्या भारती की योजना एवं लक्ष्य के अनुसार गत सत्र की समीक्षा कर नवीन सत्र की योजना बनाई जाएगी।हमें बच्चों के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से अपनी कमियों को दूर कर नई योजना बनाकर बच्चों को प्रतियोगिता एवं परीक्षा की दृष्टिकोण से सफल बनाना है।
मौके पर डॉ पवन मिश्रा ने बताया कि योजनाबद्ध तरीके से वर्ष भर कार्य करने हेतु यह कार्यशाला आयोजित है।भैया बहनों के बीच सरल तरीके से ज्ञान का हस्तांतरण करने की कला हम आचार्य की सबसे बड़ी पूंजी है।बच्चे जिज्ञासु होते हैं उनकी जिज्ञासा को शांत करना हमारा दायित्व है।
उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंध समिति आचार्य के सकारात्मक सोच को सदैव प्रोत्साहित करने के लिए आगे रहेगी।हम सब मिलकर विद्यालय को एक नई दिशा,एक नई सोच के साथ आगे बढ़ते हुए नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए संकल्पित हैं। कार्यशाला में अजित मिश्रा, राजीव सिन्हा, राजेंद्र लाल बरनवाल समेत समस्त आचार्य- दीदी उपस्थित थी।