Wednesday, October 9, 2024
Homeखबर स्तम्भघरेलू विवाद में एक गर्भवती महिला की हत्या

घरेलू विवाद में एक गर्भवती महिला की हत्या

गिरिडीह : घरेलू विवाद में एक गर्भवती महिला की हत्या कर दी गई है। हत्या का आरोप महिला और उसके ससुर पर ही लगा है। हत्या के बाद कोलकाता भागने की फ़िराक में लगे आरोपी पति और ससुर को पचंबा थाना की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मधुपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है।

घटना पचम्बा थाना इलाके के नरेंद्रपुर गांव की है। मृतका यास्मीन खातून की हत्या का आरोप उसके पति मोहम्मद हसनैन और ससुर कलीम अंसारी पर है। मृतका के परिजनों के अलावा ग्रामीणों का भी कहना है कि घरेलु विवाद में यास्मीन की गला दबा कर हत्या कर दी गई। हत्या में परिवार के अन्य सदस्यों के भी शामिल होने की बात की जा रही है। हालांकि जानकारी मिलते ही ग्रामीण उग्र हो गए। इसी बीच मौके का फायदा उठा कर हत्यारोपी गाँव से भागने में सफल रहे।

इधर घटना की जानकारी मिलते ही पचम्बा थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने तत्परता दिखाई और पुलिस जवानों के साथ मधुपुर आरपीएफ का सहयोग लिया, और दोनो को कोलकाता की ट्रेन में चढ़ने से पहले ही मधुपुर स्टेशन से गिरफ्तार करने में सफल रहे। मृतका के भाई मिस्टर अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया की उसकी बहन की परवरिश उसके नाना बशारत मियां के घर में ही हुई थी। नाना ने ही उसकी बहन यास्मीन खातून की शादी नरेंद्रपुर निवासी कलीम अंसारी के बेटे हसनेन के साथ की थी। भाई का आरोप है की शादी के बाद से ही उसकी बहन को ससुराल में प्रताड़ित किया जाता था। जबकि उसकी 26 वर्षीय बहन को शादी के बाद तीन बेटियां हुई थी और अभी भी वह चार माह की गर्भवती थीं। इस हालात में भी उसके साथ मारपीट की जाती थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular