Saturday, December 14, 2024
Homeक्राइमबिहार के पूर्वी चंपारण में पत्नी और तीन बेटियों की हत्या कर...

बिहार के पूर्वी चंपारण में पत्नी और तीन बेटियों की हत्या कर पति फरार

पूर्वी चंपारण : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बाबरिया गांव में गुरुवार देररात पति ने पत्नी और तीन बेटियों की गला काटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपित पति इद्दु मियां फरार हो गया। सुबह पड़ोसियों से वारदात की सूचना मिलने पर अरेराज डीएसपी रंजन कुमार दल-बल के साथ पहुंचे। पुलिस हत्याकांड की जांच कर रही है।

स्थानीय लोगो ने बताया कि पति का किसी बात को लेकर पत्नी से झगड़ा हुआ था। इससे आगबबूला इद्दु ने सो रही पत्नी आफरीन खातून, पुत्री अबरुन खातून, शबरुन खातून व सहजादी खातून का धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या दी। बच्चियों की उम्र 10 से 15 साल के बीच बताई जा रही है।

डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि एफएसल व श्वान दस्ता के साथ पुलिस जांच में जुटी है। आरोपित पति की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular