गिरिडीह : रमजान उल मुबारक के तीसरे जुमे पर स्टेशन रोड,भंडारीडीह समेत विभिन्न मस्जिदों में जुमें की नमाज अदा की गई। इस दौरान सभी मस्जिदों में नमाजियों की भारी भीड़ देखी गई ।स्टेशन रोड के लाइन मस्जिद में भीड़ अधिक होने की वजह से रोजेदारों को सड़क पर नमाज अदा करनी पड़ी।
बताया गया कि इस्लाम में जुमे की नमाज और विशेषकर रमजान में पड़ने वाले जुमे का मर्तबा है। इस्लाम धर्म में जुमे के दिन की खास फजीलत होती है। इसी वजह से तेलोडीह पचंबा,बोडो , मोहानपुर, बुढ़ियाखाद, बरवाडीह समेत अन्य मस्जिदों में भी नमाजियों की भारी भीड़ देखी गई।