Friday, December 27, 2024
Homeखबर स्तम्भचंद्रप्रकाश चौधरी गिरिडीह से आजसू के उम्मीदवार घोषित

चंद्रप्रकाश चौधरी गिरिडीह से आजसू के उम्मीदवार घोषित

रांची : चंद्रप्रकाश चौधरी गिरिडीह से आजसू के लोकसभा उम्मीदवार घोषित किए गए हैं.  आजसू के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. लोकसभा प्रत्याशी के नाम पर मुहर को लेकर आजसू पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक बुलायी गयी थी. इसमें चंद्रप्रकाश चौधरी के नाम पर मुहर लगी. एनडीए के घटक दल आजसू के खाते में गिरिडीह सीट आयी है, जबकि बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के खाते में 13 लोकसभा सीट है. इन सभी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा पहले ही हो चुकी है.

झारखंड में एक सीट आजसू के खाते में
झारखंड में लोकसभा की कुल 14 सीटें हैं. इनमें 13 लोकसभा सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ेगी. इन सभी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है. गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी दी कि गिरिडीह सीट गठबंधन के तहत आजसू पार्टी के खाते में गयी है. शुक्रवार को आजसू पार्टी ने संसदीय बोर्ड की बैठक कर नाम पर मुहर लगायी. आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश कुमार महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरिडीह से लोकसभा उम्मीदवार चंद्रप्रकाश चौधरी के नाम की घोषणा की.

RELATED ARTICLES

Most Popular