उरीमरी : लोकसभा चुनाव के मुद्दे नजर रामगढ़ एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने बुधवार की शाम सयाल सौदा के बूथों का भौतिक निरीक्षण किया इस दौरान उनके साथ पतरातु एसडीपीओ वीरेंद्र राम और भुरकुंडा ओपी प्रभारी ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे।
सुरक्षा की दृष्टिकोण सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर एसपी ने या निरीक्षण किया इसको लेकर एसडीपीओ वीरेंद्र राम ने बताया कि जिला के बॉर्डर को सील करने बूथों पर सुरक्षा का बंदोबस्त करने को लेकर पहले भौतिक सत्यापन किया गया सयाल ,के के रेलवे स्लाइडिंग, टिपाला,पोंडा गेट,रिभर साइड आदि के बूथों का सत्यापन कर देखा गया कि कैसे इन बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा दिया जाए वही सयाल और गिद्दी इलाके जहां हजारीबाग जिला के बॉर्डर मिलता है वहां नाक बंदी करने की व्यवस्था की गई ।