रांची : लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी देश सहित प्रदेश में भी दिख रही है झारखंड की सभी राजनीतिक पार्टियों अपने-अपने घटक दलों के साथ मिलकर आगामी चुनाव मे जीत को लेकर विशेष तैयारी और विचार विमर्श में लग चुका है. अपने-अपने घटक दलों के साथ मुलाकात का दौर जारी हो चुका है इसी के तहत भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अपनी घटक दल की पार्टी आजसू के सुप्रीमो सुदेश महतो के रांची स्थित आवास मुलाकात करने के लिए पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के सह प्रभारी दीपक प्रकाश भी इस मुलाकात में मौजूद रहे.
मुलाकात के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए की अनौपचारिक मुलाकात हुई और झारखंड के 14 लोकसभा सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों की जीत किस प्रकार सुनिश्चित हो इस पर विचार विमर्श हुआ.
वही आजसु सुप्रीमो ने कहा कि एनडीए की जीत प्रदेश में 14 लोकसभा सीटों पर किस प्रकार सुनिश्चित हो इस विषय पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ जो क्रमबद्ध चलता रहेगा.