Wednesday, February 5, 2025
Homeखबर स्तम्भलोकसभा चुनाव को लेकर समीक्षा समीक्षात्मक बैठक की गई

लोकसभा चुनाव को लेकर समीक्षा समीक्षात्मक बैठक की गई

रांची : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तमाड़ प्रखंड कार्यालय के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी,वरीय पुलिस अधीक्षक रांची के द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर समीक्षा हेतु समीक्षात्मक बैठक की गई.

इस बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू, एलआरडीसी तमाड़, प्रखंड विकास पदाधिकारी तमाड़, अंचल अधिकारी तमाड़ एवं संबंधित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे बैठक के उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची ने बतलाया कि चुनाव संबंधित विभिन्न विषय बिंदुओं पर रिव्यू किया गया है क्लस्टर और मतदान केंद्र तक में मूलभूत सुविधा मतदाताओं को मुहैया सुलभता से किस प्रकार हो इस विषय पर भी गहन चर्चा की गई सुरक्षा के लिए चाक चौबंद व्यवस्था किस प्रकार हो इस विषय पर भी संबंध पता अधिकारी के साथ विचार विमर्श किया गया.लोकसभा चुनाव संपन्न होने तक सभी संबंधित पदाधिकारी संबंधित क्षेत्र को अपने नियंत्रण में रखेंगे.

वहीं बैठक के उपरांत वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से अति संवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पैरामीटर के अनुसार अलग-अलग असेसमेंट किया जा रहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular