Tuesday, October 15, 2024
Homeखबर स्तम्भएआरओ–नोडल पदाधिकारियों को आइटी एप्लीकेशन का दिया गया प्रशिक्षण

एआरओ–नोडल पदाधिकारियों को आइटी एप्लीकेशन का दिया गया प्रशिक्षण

बोकारो : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर बुधवार को समाहरणालय सभागार में गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों एवं बोकारो जिला अंतर्गत धनबाद लोकसभा क्षेत्र में आने वाले विधानसभा क्षेत्रों के सहायक निर्वाची पदाधिकारियों (एआरओ) एवं विभिन्न विभागों/कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को इंफारमेशन टेक्नोलाजी एप्लीकेशन (आइटी एप) का प्रशिक्षण दिया गया। बतौर प्रशिक्षक जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी (डीआइओ) धनंजय कुमार ने कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में कार्यों के निष्पादन में आइटी एप्लीकेशन की अहम भूमिका है।

ज्यादातर मामलों में एआरओ – नोडल पदाधिकारियों को आनलाइन/एप के माध्यम से ही आपत्ति – अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करना है। प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों,विभिन्न संबंधित विभागों/कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को आइटी एप्लीकेशन (ETPBMS,Encore Permission,Online Nomination,Counting,Service Voter Portal,cVigil) का प्रशिक्षण दिया गया।

उन्होंने विस्तार से एनकोर नोडल एप के संबंध में बताया। कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने इस एप को तैयार किया है,जो चुनाव अवधि के दौरान नोडल अधिकारियों को अनुमति प्रक्रिया का प्रबंधन करने में मदद करता है। चुनाव अवधि के दौरान विभिन्न विभागों से नोडल अधिकारी नामित किए जाते हैं जो उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों द्वारा प्रचार से संबंधित विभिन्न गतिविधियों जैसे रैलियां आयोजित करने, सार्वजनिक बैठकें आयोजित करने आदि के लिए लागू की गई अनुमति के खिलाफ आपत्ति – अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने की जिम्मेदारी लेते हैं। एनकोर नोडल एप नोडल अधिकारियों को एक ही मंच पर सभी लंबित अनुमति अनुरोधों को देखने और प्रबंधित करने की अनुमति देता है। उन्होंने एप के माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं और लाभ की जानकारी दी।वहीं, इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रेषित पोस्टल बैलट सिस्टम ईटीपीबीएस (ETPBS) के संबंध में बताया। कहा कि इस व्यवस्था को सेवा मतदाताओं के उपयोग के लिए विकसित किया गया है। यह प्रणाली पात्र सेवा मतदाताओं को उनके निर्वाचन क्षेत्र के बाहर कहीं से भी इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्राप्त मतपत्र का प्रयोग करके वोट डालने में सक्षम बनाती है।
सी-विजिल एप के संबंध में भी जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई।

बताया कि नागरिकों के लिए चुनाव अवधि के दौरान आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन पर रिपोर्ट करने के लिए यह ऑनलाइन एप है। जो नागरिकों के सतर्क होने और स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन के संचालन में उनकी सक्रिय और जिम्मेदार भूमिका को दर्शाता है। एप में प्राप्त शिकायतों को कैसे 100 मीनट के अंदर निष्पादन करना है,उसकी विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण आइटी एप्लीकेशन की जानकारी एवं संचालन के संबंध में बताया गया।

मौके पर नोडल पदाधिकारी परिवहन कोषांग वंदना शेजवलकर, नोडल पदाधिकारी राजस्व विभाग द्वारिका बैठा, नोडल पदाधिकारी-पी०डब्लू०डी० विभाग अजित कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी पुलिस विभाग प्रवीण कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी भवन प्रमण्डल रोशन हेरेंज,नोडल पदाधिकारी अग्निशमन विभाग अनिल कुमार,मीडिया कोषांग के सहयोगी पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डा. अरविन्द कुमार,सहयोगी पदाधिकारी पंकज दूबे समेत अन्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular