गिरिडीह : लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह एलिट के द्वारा होली के अवसर पर गंगापुर गांव में आदिवासी बच्चों और महिलाओं के बीच रंग गुलाल पिचकारी और टॉफी का वितरण किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष लायन धर्म प्रकाश ने कहा कि प्रत्येक त्यौहार में हमारे क्लब के द्वारा गंगापुर गांव के आदिवासी बच्चों और महिलाओं के बीच कार्यक्रम किया जाता है। इसी क्रम में होली पर्व के अवसर पर हमारे क्लब के द्वारा 100 से अधिक आदिवासी महिलाओं और बच्चों के बीच रंग , गुलाल,पिचकारी तथा टॉफी का वितरण किया गया। क्लब निदेशक लायन राजेश गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक पर्व में हम लोग दूसरों के बीच भी खुशी बांटने का काम करते हैं। महिलाएं और बच्चों ने होली गिफ्ट पैकेट पाकर काफी खुश था तथा ग्रामीणों ने क्लब को धन्यवाद दिया और कहा कि प्रत्येक पर्व में हमारे लोगों का आप लोग काफी ख्याल रखते हैं।
कार्यक्रम में क्लब निदेशक लायन संजय कुमार सिंह,क्लब अध्यक्ष लायन धर्म प्रकाश, निदेशक लायन राजेश गुप्ता, उपाध्यक्ष लायन दशरथ प्रसाद, लायन राहुल बर्मन ,लायन सौरभ महासेठ, लायन राहुल प्रसाद उपस्थित रहे।