Sunday, February 9, 2025
Homeखबर स्तम्भलातेहार एसपी ने वाहन से जब्त किये 2.99 लाख रुपये

लातेहार एसपी ने वाहन से जब्त किये 2.99 लाख रुपये

लातेहार  : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रांची नम्बर के वाहन से लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र में एसपी अंजनी अंजन ने चेकिंग के दौरान 2.99 लाख रुपया बरामद किया। एसपी अंजनी अंजन विधि व्यवस्था को देखने खुद सड़क पर उतरे थे।

बताया जाता है कि जिला में बनाए गए अंतर जिला स्तरीय चेकिंग प्वाइंट पर यह रुपये बरामद किए गए। शनिवार की देर रात मनिका थाना के पास एसपी अंजनी अंजन की मौजूदगी में जांच के क्रम में वाहन (जेएच01इएन4483) से अवैध रूप से लेकर जा रहे हैं 2,99, 500 लाख रुपए की बरामदगी की गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular