Wednesday, October 9, 2024
Homeखबर स्तम्भहटिया विधानसभा क्षेत्र के 11 मतदान केन्द्रों के भवनों के नाम परिवर्तित

हटिया विधानसभा क्षेत्र के 11 मतदान केन्द्रों के भवनों के नाम परिवर्तित

रांची : हटिया विधानसभा क्षेत्र के 11 मतदान केन्द्रों के भवनों के नाम परिवर्तित किये गये हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने शनिवार को मतदान केन्द्रों के भवनों के नाम परिवर्तन से संबंधित प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की है।

निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 64-हटिया सह अपर जिला दण्डाधिकारी (विधि-व्यवस्था) की ओर से कुल 11 मतदान केन्द्रों के भवनों के नाम परिवर्तित हो जाने के कारण नाम परिवर्तन संबंधी प्रस्ताव जिला निर्वाचन पदाधिकारी को उपलब्ध कराया गया था। इस पर निर्वाची पदाधिकारी के हस्तपुस्तिका के कंडिका 2.11 के अनुसार स्वीकृति प्रदान की गयी है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी,सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 64- हटिया को परिवर्तित मतदान केन्द्र क्षेत्र में बीएलओ, सुपरवाइजर एवं अन्य माध्यमों से आम जनता के बीच प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है। साथ ही सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य दलों के जरिये बीएलओ एवं अन्य माध्यमों से प्रचार-प्रसार करने का अनुरोध भी किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular