सैय्यद सुहैल अहमद/ बोकारो
बोकारो : झारखंड दस्तावेज नवीस संघ की शाखा इकाई चास के पदाधिकारियों के चुनाव आज संपन्न हो गई ।चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।
चुनाव शनिवार को हुए।मतदान के लिए बैलेट पेपर का उपयोग किया गया।चुनाव पांच पदो क्रमश अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,सचिव, उप सचिव,कोषाध्यक्ष के लिए हुआ।चुनाव में विभिन्न पदों के लिए कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे।चुनाव में कुल 87 मतदाताओ ने अपने मतों के प्रयोग किया।जबकि 88 मतदाता थे। मुख्य चुनाव पदाधिकारी जय कुमार भागतिया ने बताया कि मतदान के बाद मतों की गिनती भी आज ही होगी।