बोकारो जिला के बालीडीह ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत मानगो तथा भंडारीदाह के बीच दामोदर नदी पर बने पुल के निकट से पुलिस ने आर्म्ड केबल लदा पिकअप वैन बरामद किया । ओपी थाना पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई. बरामद गाड़ी में करीब डेढ़ से 2 क्विंटल आर्म्ड केवल चोरी के नियत से लोड किया गया था| इससे पहले की इस माल को टपा कर कहीं और ले जा पाते, ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित कर दिया| बरामद पिकअप वैन बिल्कुल नया है, जिसका अभी तक रजिस्ट्रेशन भी नहीं हुआ है और ना ही नंबर लगी है| एक अनुमान के मुताबिक बरामद माल की कीमत करीब 5 से 6 लाख है. बता दे की यह तार टावर में लगाने के लिए उपयोग में लाया जाता है| बता दे की करीब एक डेढ़ माह पूर्व चोरों द्वारा टावर को भी काटने का काम किया गया था|
इस संबंध में सिटी डीएसपी आलोक रंजन फोन पर बताया कि बरामद माल करीब 2 क्विंटल है| पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर ही कार्रवाई की गई| इधर चोर को पुलिस की भनक लगते हैं वह भाग खड़ा हुआ| स्थानीय पुलिस प्रशासन को चोरी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश दिया गया है|