Sunday, December 22, 2024
Homeक्राइमशराब बनाने वाली फैक्ट्री का उद्भेदन

शराब बनाने वाली फैक्ट्री का उद्भेदन

बोकारो : सहायक उत्पाद आयुक्त के नेतृत्व में बोकारो के कुंडौरी गांव में छापेमारी कर पुलिस ने अवैध रूप से शराब बनाने वाली फैक्ट्री का उद्भेदन किया है।जहां विभिन्न ब्रांडो के 1350 लीटर शराब बरामद किया गया है। यह करवाई लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए की गई है।आशंका है कि लोस चुनाव में इसकी खपत किया जाना था।

पुलिस ने शराब के साथ साथ एक मारुति कार भी बरामद किया है।सहायक उत्पाद आयुक्त के मुताबिक सूचना मिली थी कि बालीडीह थाना क्षेत्र के कुंडोरी ग्राम में अवैध विदेशी शराब के मिनी फैक्ट्री चल रही है, के सूचना पर छापामारी की गयी। छापामारी के क्रम में शराब बरामद करते हुए राजा बाबू एवम् विष्णुदेव साव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

दोनों कुंडौरी ग्राम निवासी हैं।छापेमारी में विभिन्न ब्रांडो के 44 पेटियों में रखे गए 396 लीटर,10 गैलनो में 350 लीटर, स्टील के ट्रंक में रखे 600 लीटर शराब, जबकि मारुति सुजुकी ऑल्टो रजिस्ट्रेशन संख्या JH 09D 3241 बरामद किए गए हैं। बरामद गाड़ी का इस्तेमाल माल ढुलाई में किए जाते है।छापेमारी में निरीक्षक उत्पाद, संजीत देव;अवर निरीक्षक सदर, कृष्णा प्रजापति, अवर निरीक्षक उत्पाद चन्द्रपुरा दीपिका कुमारी शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular