बोकारो जिला में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने बोकारो धनबाद बॉर्डर तेलमोच्चो ब्रिज के पास स्टेटिक सर्विलांस टीम के द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में झरिया के मछली कारोबारी अजय निषाद की कार से 2 लाख 40 हजार रुपए बरामद किया गया है । बरामद रुपए को लेकर मछली व्यवसाय को 7 दिनों के अंदर कागजात जमा करने का निर्देश दिया गया है। मछली कारोबारी अजय निषाद ने बताया कि वह मछली का कारोबार करता है। आज सुबह मछली की बिक्री करने के बाद गाड़ी में उक्त राशि रह गया था। मछली के काम से ही बोकारो जा रहे थे। इसी दौरान पैसा जप्त किया गया है। हम लोग मत्स्य विभाग से भी जुड़े हुए हैं ऐसे में हम लोग किसी तरह के गलत कारोबार नहीं करते है।