चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र के गेरी गांव में तेज गर्जन और आंधी के साथ हो रहे बारिश के दौरान हुए वज्रपात की चपेट में आने से खेत में मटर तोड़कर लौट रही महिला की मौत हो गई। घटना में मृतक महिला की पहचान गांव के महावीर यादव की पत्नी कुंती देवी के रूप में की गई। बताया गया कि वह अपने खेत में लगे मटर को तोड़ रही थी,इसी दौरान तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गया जिससे बचने के लिए महिला खेत के पास के ही पेड़ के नीचे खड़ी हो गई। इसी दौरान हुए वज्रपात की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद जहां एक ओर पूरे परिवार सहित गांव में मातम का माहौल है वहीं दूसरी ओर घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस की टीम ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।