Saturday, July 12, 2025
Homeक्राइमपुलिस ने किया चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार

पुलिस ने किया चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार

गिरिडीह : प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से गिरिडीह पुलिस ने एक बार फिर चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को सभी को कोर्ट में पेशी करते हुए जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार साइबर अपराधी में विजय कुमार मोहम्मद शरीफ अंसारी अमन सिंह राहुल कुमार शामिल है।

पुलिस ने गाण्डेय, मुफस्सिल और डुमरी थाना क्षेत्र में सभी साइबर अपराधी को ठगी करते गिरफ़्तार किया है। बताया गया कि पुलिस कप्तान को मिली सूचना के बाद पुलिस उपाधीक्षक साइबर आबिद खान के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की गई। पुलिस ने 6 मोबाइल और सिम कई ए०टी०एम पासबुक आधार कार्ड- पेन कार्ड और अन्य सामान भी बरामद किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तो ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि ये फर्जी सिम से फर्जी लिंक भेज कर हॉस्पीटल में डॉक्टर के पास नंबर लगवाने एवं राशन कार्ड बनवाने के नाम पर भोले भाले लोगो से पैसे की ठगी करता था। गुगल से पेट्रोल पम्प के मालिक का नंबर खोज कर अपने आप को उस एरिया का थाना प्रभारी बनकर अपने बेटे का मेडीकल इलाज करवाने के नाम पर पेट्रोल पंप के मालिकों से भी पैसे की ठगी करता था।

RELATED ARTICLES

Most Popular