भुरकुंडा : लपंगा में वोट बहिष्कार कर रहे ग्रामीणों की बैठक रविवार को लपंगा बस्ती मेला मैदान में हुआ। जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि आंदोलन का समर्थन पाली, सांकी, निम्मी सहित अन्य गांव का मिल रहा है। आंदोलन को जोरदार बनाने के लिए पोस्टर-बैनर लगाया जा रहा है। गांव-गांव घूमकर प्रचार प्रसार करने का निर्णय हुआ। कहा जबतक ग्रामीणों को आने-जाने के लिए रास्ता, अंडर रेलवे पास या ओभरब्रिज बनाने की मांग पूरी नहीं होगी। तबतक वोट लपंगा पंचायत के ग्रामीण बहिष्कार का आंदोलन करते रहेंगे।
मौके पर पंसस छोटेलाल बेदिया, बारीक अंसारी, आजाद अंसारी, इमरान अंसारी, डिस्को, नसीम अंसारी, रशीद अंसारी, मतीन अंसारी, कलीम, इसराइल, जमालुद्दीन, सैराजुल, कासिम अंसारी अकेला, फागु महतो, मोती महतो, सीताराम, बालेश्वर, करन,अनीश, जावेद,जोहरा खातून, रेहाना खातून, नाजिया परवीन, शबाना खातून, अफसाना आदि लोग मौजूद रहे।