Sunday, January 11, 2026
Homeखबर स्तम्भहाईवा की कहर थमने को नाम नहीं हर रोज हईवा से हो...

हाईवा की कहर थमने को नाम नहीं हर रोज हईवा से हो रही है दुर्घटना

चतरा में हईवा की कहर थमने को नाम नहीं ले रही है बतातें चलें की जिले के सदर थाना क्षेत्र के चतरा-सिमरिया मुख्य पथ पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के समीप बीते 10 दिनों में कई दुर्घटना हो चुकी है| आज एक ताजा मामला सामने आया है एक मोटरसाइकिल सवार युवक को तेज रफ्तार हाईवे ने जवाहर नवोदय विद्यालय के समीप टक्कर मार दी दुर्घटना में युवा गंभीर रूप से घायल हो गया आसपास के लोगों ने उसे सदर अस्पताल मे भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग रेफर कर दिया| घायल युवक की पहचान लाइन मोहल्ला चिरैयाटांड़ निवासी सुनील सव के पुत्र अनीश कुमार के रूप में की गई वहीं घायल युवक के परिजनों बताया कि हफूवा से दूध लेकर हर रोज की तरह लौट रहा था| इसी क्रम में नवोदय विद्यालय के समीप तेज रफ्तार हाईवा ने टक्कर मार दी जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया| वहीं लोगों ने कहा कि हाईवा ट्रक पर अंकुश नहीं लगा तो दुर्घटना होती रहेगी|

RELATED ARTICLES

Most Popular