चतरा : लोकसभा चुनाव की तिथि जैसे-जैसे समीप आती जा रही है वैसे-वैसे चतरा संसदीय सीट पर चुनाव लड़ने का मंसूबा पाले प्रत्याशियों का आपाधापी प्रारंभ हो गया है। होली मिलन के बहाने सभी प्रत्याशी जनता से सीधा संपर्क स्थापित कर अपना वोट बैंक को मजबूत करने में जी जान से लगे हुए हैं ।इसबार के चुनाव में स्थानीय प्रत्याशी का मुद्दा धीरे-धीरे जोड़ पकड़ता जा रहा है ।वैसे तो कमोबेश सभी राजनीतिक दल से संबंध रखने वाले संभावित प्रत्याशियों की फेहरिस्त काफी लंबी है परंतु सबसे अधिक होड़ भारतीय जनता पार्टी से टिकट को लेकर चल रहा है। कुछ प्रत्याशी जहां अपने राजनीतिक आका को खुश करने में लगे हुए हैं तथा इनका राजधानी रांची से लेकर दिल्ली तक का दौड़ शुरू है तो वही जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कुछ प्रत्याशी सीधा जनता से संपर्क स्थापित करने में लगे हुए हैं। उन्ही प्रत्याशियों में से एक नाम दुलेश्वर साहू का भी है ।ये चतरा प्रखंड के रहने वाले हैं तथा वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव भी लड़ चुके हैं हालांकि उस समय इन्हें मात्र 6332 वोट ही प्राप्त हुआ था| परंतु इसबार ये भाजपा से टिकट पाने का जुगत में लगे हुए हैं ।इस संदर्भ में श्री साहू का कहना है कि पार्टी स्तर पर मेरा नाम का भी चर्चा किया जा रहा है और वैसी स्थिति में यदि भाजपा के आला कमान मुझे टिकट देते हैं तो चतरा से चुनाव जरूर लडूंगा ।उन्होंने कहा कि हमेशा बाहरी प्रत्याशी ही इस सीट से चुनाव अबतक जीतते आए हैं जो यहां के स्थानीय जनता का दुख दर्द से पूरी तरह से अनभिज्ञ रहते हैं। मुझे एक मौका सेवा करने का मिलता है तो बेरोजगारी, शिक्षा तथा सिंचाई सुविधा पर विशेष ध्यान दूंगा तथा चतरा संसदीय क्षेत्र को अग्रणी की पंक्ति में खड़ा करने का काम करूंगा।