Friday, March 28, 2025
Homeखबर स्तम्भब्राइट फ्यूचर ट्रस्ट की और से तीन बच्चिओं की शादी में 5-5...

ब्राइट फ्यूचर ट्रस्ट की और से तीन बच्चिओं की शादी में 5-5 हज़ार का अनुदान दिया गया

गिरिडीह : ब्राइट फ्यूचर ट्रस्ट की और से संस्थापक दुर्गा शर्मा के निर्देशानुसार संस्था की और से तीन बच्चिओं की शादी में 5-5 हज़ार का अनुदान सीसीराशि दिया गया| बीबीसी रोड काजी मोहल्ला की रहने वाली मुस्कान परवीन की शादी में माता रिजवाना परवीन और काजी मोहल्ला की रहने वाली चाँदनी परवीन की शादी में माता शमीमा ख़ातून और सीतलपुर की रहने वाली शीला कुमारी की शादी में माता गुड़िया देवी को 5-5 हज़ार का अनुदान राशि दिया गया| मौके पर संस्थापक दुर्गा शर्मा ,मोहम्मद निषाद अहमद  ,सचिव अमन अली , ज़िला प्रभारी ऋषिणता हेमब्रॉम मौजूद रहे । संस्था का मुख्य उद्देस्य है ग़रीब बच्चिओं की सहायता करना एवं छोटे बड़े संकटकालीन समय पर सहायता करना और महिलाओं को जागरूक करना ।

RELATED ARTICLES

Most Popular