भदानी नगर : उत्क्रमित उच्च विद्यालय बीचा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर बच्चों के द्वारा महिलाओं पर आधारित एक से बढ़कर एक नाटक नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसमें बच्चों के द्वारा निम्न किरदारों का रोल प्ले किया गया। मदर टेरेसा-संजना कुमारी कक्षा 8 महिला डॉक्टर-सूर्याभि मुंडा, रजनी कुमारी (मरीज),स्नेहा (मरीज)कक्षा 6 रानी लक्ष्मी बाई-अंबिका कुमारी कक्षा 8 शिक्षिका -शिवानी कुमारी कक्षा 6मैरी कॉम-सुबंती कुमारी कक्षा 8किरण बेदी -मनीषा कुमारी कक्षा 6 अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक रोशन कुमार बेदिया के द्वारा कहा गया की अभी के समय में महिलाएं घर गृहस्थी को संभालते हुए ऑफिस कार्य भी अच्छी तरह से निभा रही हैं । साथ ही साथ देश के सभी क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर उनसे दो कदम आगे ही बढ़ रही है एवं जीत का परचम लहरा रही है । आज हम सभी संकल्प लें की महिलाओं को हम उचित सम्मान देंगे एवं उनके हक एवं अधिकारों को दिलाने में हम सभी मदद करेंगे। मौके पर विद्यालय के शिक्षक गण-सरफराज खान, समीर कुमार साहू,कल देवनाथ महतो, चंद्र मोहन महतो, दिल प्यार कुमार महतो ,छाया कुमारी एवं विद्यालय के सभी छात्र -छात्राएं गण उपस्थित थे।