Friday, March 28, 2025
Homeखबर स्तम्भप्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर पहुंचेंगे श्रीनगर, 5000 करोड़ रुपये का 'समग्र कृषि...

प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर पहुंचेंगे श्रीनगर, 5000 करोड़ रुपये का ‘समग्र कृषि विकास कार्यक्रम’ राष्ट्र को समर्पित करेंगे

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (गुरुवार) जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे। वो दोपहर 12 बजे श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में ‘विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर में कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने के लिए लगभग 5000 करोड़ रुपये का ‘समग्र कृषि विकास कार्यक्रम’ राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने प्रधानमंत्री के जम्मू-कश्मीर दौरे की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी विज्ञप्ति में दी है। साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को अपने एक्स हैंडल में साझा किया है।

पत्र सूचना कार्यालय के अनुसार, प्रधानमंत्री स्वदेश दर्शन और प्रसाद (तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक, विरासत संवर्धन ड्राइव) योजना के अंतर्गत 1400 करोड़ रुपये से अधिक राशि की पर्यटन क्षेत्र से संबंधित कई परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे। इसमें ‘हजरतबल तीर्थ का एकीकृत विकास’ श्रीनगर परियोजना भी शामिल है। प्रधानमंत्री ‘देखो अपना देश पीपुल्स चॉइस पर्यटन गंतव्य पोल और चलो इंडिया वैश्विक प्रवासी’ अभियान भी लॉन्च करेंगे। वह चुनौती आधारित गंतव्य विकास (सीबीडीडी) योजना के अंतर्गत चयनित पर्यटन स्थलों की भी घोषणा करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular