भुरकुंडा : महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर हर साल की भाती इस वर्ष भी भुरकुंडा सुन्दरनगर में 24 घण्टे का अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया। अखंड हरिकीर्तन का गुरुवार को विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ हुआ।
इस दौरान क्षेत्र मे हरे राम हरे कृष्ण के भजन जयकारो से भुरकुंडा सुन्दरनगर कोयलांचल गूंज उठा। अखंड हरिकीर्तन का समापन शुक्रवार को हवन पूर्णाहुति के साथ समापन होगा। एवं रात्रि में भक्ति जागरण का आयोजन किया जाएगा अखंड हरिकीर्तन मे कोयलांचल के कई जगहो से कीर्तन मंडली और भक्तजन शामिल हो रहे है।
अखंड हरिकीर्तन को सफल बनाने मे पुरोहित लाल बाबू पाठक यजमान भोला खरवार , सुंदर नगर मुखिया ब्यास पांडे , रोहित सोनी,शकर भाई, सुनील साव, विकास सिन्हा, नंदकिशोर ठाकुर छोटू सोनी कवि राय दीपक खरवार आदि भक्तजन योगदान दे रहे है