Friday, March 28, 2025
Homeखबर स्तम्भइंडिया गठबंधन मुसलमानों को सिर्फ़ वोट बैंक न समझे, लोकसभा में तीन...

इंडिया गठबंधन मुसलमानों को सिर्फ़ वोट बैंक न समझे, लोकसभा में तीन सीट चाहिए : इमाम

Ranchi : लोकसभा चुनाव में राजनीतिक भागीदारी को लेकर झारखंड के 54 संगठन की संयुक्त मोर्चा झारखंड प्रजातांत्रिक मंच का गठन हुआ है । मंच के पदाधिकारियों ने गुप्त बैठक में निर्णय लिया है कि वह सिर्फ वोट बैंक बनकर नहीं रहेगी।

मंच के संस्थापक सदस्य इमाम सफी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन द्वारा मुसलमानों को एक भी सीट नहीं दिया जिससे मुस्लिम समाज के साथ अन्याय किया है। इसलिए इंडिया गठबंधन से अंतिम उम्मीद है कि वह आबादी के अनुसार उसकी भागिदारी देकर उसके साथ न्याय करेगी।

इमाम सफी ने कहा झारखंड में मुस्लिम आबादी लगभग 20% है और आज एक भी सांसद नहीं है जो बहुत बड़ी विडंबना है। इसलिए मंच ने निर्णय लिया है अब मुस्लिम समाज वोट बैंक बनकर नहीं रहेगी। अगर मुस्लिम समुदाय की वोट चाहिए तो इंडिया गठबंधन को आबादी के अनुरूप कम-से-कम तीन सीट गोडा, कोडरमा व गिरीडीह लोकसभा सीट देनी होगी। अगर किसी कारण से तीन सीट नहीं मिलेगा तो मंच अपना कैंडिडेट मैदान में उतारेगी और एनडीए व इंडिया गठबंधन की बहिष्कार करेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular