Friday, March 28, 2025
Homeखबर स्तम्भरास्ता नहीं तो वोट नहीं, वोट बहिष्कार करने का निर्णय

रास्ता नहीं तो वोट नहीं, वोट बहिष्कार करने का निर्णय

भदानी नगर : रामगढ़ जिले के भदानीनगर लपंगा रेलवे क्रासिंग के रास्ते को बंद किए जाने से ग्रामीणों का ग़ुस्सा फुटा और इस बीच नाराज़ ग्रामीणों ने इलाके को वोट बहिष्कार क्षेत्र घोषित कर दिया है। विरोध कर रहे हैं ग्रामीणों ने सांसद विधायक जिला प्रशासन एवं रेलवे प्रबंधक का जमकर विरोध किया, कहा सदियों से यह रास्ता सर्वे में है इस रास्ते से दर्जनों गांवों का आदान-प्रदान हुआ करता है ऐसे में रास्ते बंद होने से आम जनता छात्रों और किसान को कठिनाई हो रही है।

ग्रामीणों का कहना था कि पूर्व में कई बार सांसद विधायक व रेलवे अधिकारियों से इस रेलवे क्रॉसिग पर ओवरब्रीज बनवाने की मांग की गई थी। लेकिन आज तक ओवरब्रीज नहीं बना है सबके वादा खोखला साबित हुई। और आज रेलवे प्रबंधक द्वारा ओवरब्रिज बनाने के बजाय रास्ते को ही बंद कर दिया है।जो ग्रामीणों के साथ अन्याय अत्याचार है। विरोध प्रदर्शन में इमरान अंसारी रियाज अहमद शमशेर आलम सुनैना देवी जावेद अख्तर डिस्को कमरुल अंसारी शंकर बेदिया कैलाश महतो लखन विमल देवी अफसाना परवीन इशरत जहां बासमती देवी बबीता देवी रूपा देवी कलीम कलावती देवी सहित दर्जनों महिला पुरुष शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular