गिरिडीह : फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन से जुड़े सैकड़ो डीलरों ने जेएमएम का दामन थामा। मंगलवार को पचंबा स्थित जिला अध्यक्ष राजेश बंसल के आवासीय कार्यालय पर गिरिडीह विधायक सुदीब्य कुमार सोनू पहुंचे। इस दौरान पार्टी में शामिल होने वाले सभी डीलरों का स्वागत फूलमाला पहनाकर किया गया।
इसके पूर्व प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन झारखंड गिरिडीह जिला अध्यक्ष राजेश बंसल ने विधायक श्री सोनू का स्वागत बुके देकर किया। बता दें की बीते कल जेएमएम के 51वे स्थापना दिवस के अवसर पर ही सैकड़ो डीलरों ने पार्टी का दामन थामा। इन सभी का मुलाकात राज्य के मुख्यमंत्री से होना था। लेकिन कम समय के कारण यह संभव नहीं हो सका। इसी को लेकर आज सदर विधायक पचम्बा पहुंच कर पार्टी से जुड़े सभी डीलर का स्वागत किया।
विधायक श्री सोनू ने कहा कि हम सभी डीलर का स्वागत करते हैं। इनके मांगों को आज हमने सुना। लोकसभा चुनाव का आचार संहिता खत्म होते ही इनके जांच मांगों को पूरा करने की पूरी कोशिश की जाएगी। राजेश बंसल ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के कामों ओर गिरीडीह विधायक के विकास कार्यों को ध्यान में रखते हुए हम अपने साथियों के साथ पार्टी का दामन थामा है। पार्टी का दामन थामने वालों में राजेश राम केदार प्रसाद जितेंद्र दास चेतन दास काशी दास हरि राम सूरज गुप्ता विशाल गुप्ता समेत सैकड़ों डीलर के शामिल है।