Tuesday, August 26, 2025
Homeखबर स्तम्भश्री मृत्युंजय शिव मंदिर के चार दिवसीय अनुष्ठान की शुरूआत कलश यात्रा...

श्री मृत्युंजय शिव मंदिर के चार दिवसीय अनुष्ठान की शुरूआत कलश यात्रा के साथ

गिरिडीह शहर के ह्रदयस्थली बरमसिया में नवनिर्मित श्री मृत्युंजय शिव मंदिर के चार दिवसीय अनुष्ठान की शुरूआत मंगलवार को कलश यात्रा के साथ शुरु हो गया। हज़ारों की संख्या में महिला पुरुष इस कलश यात्रा में शामिल हुए। कलश यात्रा की शुरुआत बरमसिया शिव मंदिर से हुई जो साईं मंदिर,मकतपुर, कालीबाड़ी,टॉवर चौक होते हुए अरगाघाट नदी पर पहुँची। इस कलश यात्रा में गिरिडीह के निवर्तमान विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी की ओर से मकतपुर रानीलक्ष्मी बाई स्कूल के पास सभी श्रद्धालुओ पर जय श्रीराम, हर हर महादेव के गुंजायमान नारो के साथ पुष्प वर्षा की गई।

इस अवसर पर निर्भय कुमार शाहाबादी ने कहा कि सनातनी परंपरा में इस कार्य का अतिमहत्वपूर्ण स्थान है।दैविक अनुष्ठानों से जहाँ हमारी आत्मा की शुद्धि होती है, वही ऐसे कार्यो में सेवा प्रदान करने से मन तृप्त और शुद्धता बनी रहती है। अनादि काल मे भी हमारे ऋषि मुनि भी इस सृष्टि में उत्तपन्न सभी प्राणियों की सुरक्षा और सृष्टि पर ईश्वर की कृपादृष्टि बनी रहे। मौके पर वैभव शाहाबादी,कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव,ज़िला भाजपा उपाध्यक्ष संजय सिंह,नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा,दीपक स्वर्णकार, पवन शर्मा, हबलु गुप्ता, दीपक शर्मा,ओमप्रकाश गुप्ता,प्रकाश दास,सुरेश गुप्ता, बीरेंद्र वर्मा,दीपक स्वर्णकार आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular