Tuesday, August 26, 2025
Homeखबर स्तम्भडीसी ऑफिस में भू माफियाओं के खिलाफ आवेदन दिया गया

डीसी ऑफिस में भू माफियाओं के खिलाफ आवेदन दिया गया

गिरीडीह : सरिया थाना क्षेत्र के मंदरामो निवासी सात रेयत मंगलवार को डीसी ऑफिस पहुंचकर भू माफियाओं द्वारा उपजाऊ जमीन को कब्जा कर लेने संबंधित उपायुक्त के नाम आवेदन दिया है। आवेदन देने वालों में मोहित उद्दीन अंसारी बिजली देवी विजय प्रसाद मंडल अजय मंडल सतीश कुमार मंडल व अन्य लोग शामिल थे। दिए गए आवेदन में बताया गया की सरिया अंचल क्षेत्र के मंदरामो के मौजा कोंडाबाद में वर्षों से रेयती उपजाऊ ज़मीन है। उक्त ज़मीन पर भूमाफियाओं के द्वारा मिट्टी डलवाकर उसे बंजर बना दिया गया है। साथ ही सभी 6 एकड़ जमीन बंदी भी कर लिया गया है। आवेदन देने के लिए डीसी ऑफिस पहुंचे रेयतो ने जमीन को लेकर कहा कि जब भी हम लोग अपने जमीन पर फसल लगाने के लिए जाते हैं तो उन लोगों के द्वारा मारपीट किया जाता है। साथ ही कुछ नहीं कर पाने का भी धमकी देता है। मारपी करने वालों में हेमलाल मंडल उर्फ छोटू मंडल पंकज मंडल दिनेश मंडल नरेश मंडल सुभाष मंडल परमेश्वर मंडल शामिल है। इन सभी ने जमीन की जांच पड़ताल करवाकर भूमाफियाओं पर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन की प्रति अपर समाहर्ता गिरिडीह बगोदर सरिया एसडीएम सरिया सीओ को भी दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular