गिद्धौर : मतदाता सूची प्रकाशन के बाद नए मतदाताओं के त्रुटि पूर्ण नाम का शुद्धिकरण के साथ-साथ छूटे हुए नए मतदाताओं के नाम जोड़े जाने को लेकर प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर सोमवार को विशेष अभियान चलाया गया।अभियान का अवलोकन प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव ने किया। बीडीओ ने प्रखंड के गिद्धौर, बारिसाखी,मंझगावां, बारियातु,द्वारी व पहरा सहित अन्य पंचायत में स्थित मतदान केंद्र का अवलोकन किया। मौके पर मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा नए मतदाताओं का नाम दिखाया जा रहा था। जबकि त्रुटि होने की स्थिति में नाम की शुद्धिकरण के साथ-साथ नए मतदाताओं का नाम ऑन द स्पॉट जोड़ा जा रहा था। मौके पर पर्यवेक्षक दिगंबर पांडेय,बीपीओ रामकुमार सिंह,बीएलओ सुनैना कुमारी, उषा देवी सहित अन्य उपस्थित थे।