चतरा डाकघर के पोस्टमास्टर नरेश साहू 33 वर्ष सेवा करने के बाद सेवानिवृत्ति हो गए हैं | सभी कर्मचारियों ने उन्हें दीर्घायु होने की कामना करते हुए पूरे हर्ष के साथ सेवा निर्मित का आयोजन किया सेवानिवृत्ति के बाद नरेश साहू ने वरीय डाक सहायक मनीष कुमार गुप्ता को मुख्य डाकपाल चतरा का पदभार ग्रहण कराया | इस समारोह में चतरा जिले के सभी डाकपाल एवं डाक सहायक और डाककर्मी साथ में अभिकर्ता संतोष कुमार गुप्ता निखिल कुमार गीता देवी एवं अन्य अभिकर्ता उपस्थित थे।