गिद्धौर : अवैध बालू तस्करी के खिलाफ वनविभाग की कड़ी कार्रवाई। दक्षिणी वन प्रमंडल द्वारा अवैध बालू तस्करी के खिलाफ वनविभाग की कड़ी कार्रवाई।बुधवार की देर शाम गिद्धौर प्रखंड के सिंदुआरी वन क्षेत्र से अवैध रूप से बालू उठा रहा एक ट्रैक्टर को जब्त किया है।जबकि ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया। बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर संलग्न पदाधिकारी बाघ पवन शालिग्राम के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस क्रम में ट्रैक्टर जब्त किया गया।जबकि चालक को गिरफ्तार कर ली गई।टीम में वनपाल कमल किशोर, रोहित प्रसाद यादव, वनरक्षी प्रकाश राणा,अनुज कुमार, राजेश कुमार,राकेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार,गोपाल गंझु, तरुण रंजन ,मुकेश कुमार सिंह सहित अन्य शामिल थे। वन विभाग के इस कार्रवाई से अवैध रूप से बालू खनन करने वाले चालकों में हड़कप मची हुई है।