Monday, December 23, 2024
Homeखबर स्तम्भबुंडेसलीगा : हॉफेनहेम ने बोरुसिया डॉर्टमुंड को 3-2 से हराया

बुंडेसलीगा : हॉफेनहेम ने बोरुसिया डॉर्टमुंड को 3-2 से हराया

बर्लिन : बोरुसिया डॉर्टमुंड को रविवार को बुंडेसलीगा में हॉफेनहेम के खिलाफ घरेलू मैदान पर 3-2 से हार का सामना करना पड़ा। 2024 में बोरुसिया डॉर्टमुंड की यह पहली हार है।हॉफेनहेम ने मैच में एक परी-कथा जैसी शुरुआत की और मैच के दूसरे मिनट में ही इहलास बेबौ ने बेहतरीन गोल कर डॉर्टमुंड को चौंका दिया।

इसके बाद डॉर्टमुंड ने वापसी का प्रयास किया और 21वें मिनट में डोनियल मैलेन ने जूलियन ब्रांट के फ्लिक-ऑन कॉर्नर को गोल में तब्दील कर दिया, इसके चार मिनट ही मेजबान टीम के लिए निको श्लोटरबेक ने मार्को रीस की फ्री किक पर बाउमन को छकाते हुए गोल कर डॉर्टमुंड को 2-1 से आगे कर दिया। मध्यांतर तक डॉर्टमुंड की टीम 2-1 से आगे रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular