बोकारो : चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुपुनकी गांव में एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत जानकारी मिल रही है की महिला के साथ अक्सर ससुरालयों के द्वारा मारपीट की जाती थी और इसी दौरान महिला की बीती रात गला दबाकर हत्या कर दी गई, हालांकि पुलिस शव को अपने कब्जे में ले लिया है, व मामले की जांच कर रही है.
मृतका के मायके वालों के मुताबिक मृतक रिंकी देवी के साथ अक्सर मारपीट किया जा रहा था और आज उसकी हत्या कर दी गई. मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृत महिला धनबाद जिले के महुदा थाना क्षेत्र के भुरुंगिया गांव का रहने वाली थी, जिसकी शादी पुपुनकी निवासी उमेश गोप को के साथ हुई थी तब से उसके साथ दहेज के लिए मारपीट किया जाता रहा.
मृतिका के पिता गोरी गोप ने बताया कि चार महीने से मेरी बेटी के साथ मारपीट हो रही थी, इसके बाद बेटी अपने मैके चली आई थी,गुरुवार को मेरा दामाद उमेश गोप मेरे गांव गया तथा कहा की अब मारपीट नहीं करेंगे बिदाई कर दीजिए नहीं तो आत्महत्या कर लेंगे. इसके बाद बिदाई करवाकर लाया तथा रात में मेरी बेटी की हत्या कर दी.वह दहेज में बाइक की मांग कर रहा था.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतका के शरीर पर कई जगहों पर जख्म के निशान पाए गए हैं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. इस मामले में पति तथा देवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.बताया जा रहा है कि इसके पहले भी मृतका के साथ हुई मारपीट के बाद चास मुफस्सिल थाने में दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता भी करवाया गया था.