रांची : एचईसी की खराब हालत पर कोई हल नहीं मिलता दिख रहा है. इसे लेकर पिछले 37 दिनों से hec कर्मी प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन के क्रम में कर्मियों ने 37वें दिन भाजपा प्रदेश कार्यालय का घेराव किया.
कर्मचारियों का कहना है कि पिछले 22 महीने से हमें वेतन नहीं मिला है. कहा जा रहा है कि हम काम नहीं कर रहे हैं. लेकिन हमें काम करने ही नहीं दिया जा रहा है. भारी उधोग मंत्रालय से लागातर हमें निराशा ही मिल रही है. ऐसे में आज हमलोगों ने भाजपा प्रदेश कार्यालय के घेराव का तय किया है. ताकि हमारी आवाज केंद्र तक सुनाई दे.