RANCHI : भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम की तैयारियों की जानकारी दी गई। टीम इंडिया की ओर से बल्लेबाज शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि टीम इंडिया इस समय बेहद संतुलित है और रांची में ही सीरीज जीतने की पूरी कोशिश होगी।
उन्होंने कहा कि विराट कोहली को टीम इंडिया जरूर मिस कर रही है। टीम इंडिया के परफॉर्मेंस पर शुभमन ने कहा कि टीम फिलहाल हर मैच में 400 प्लस रन कर रही है जिसे बेहतर कहा जा सकता है।