चतरा : जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के डाड़ी गांव में प्रेम-प्रसंग के मामले में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक की पहचान गांव के सुरज कुमार के रूप में की गई।बताया गया कि युवक का गांव के ही एक युवती के साथ पिछले कई महीनो से प्रेम प्रसंग चल रहा था| इसी दौरान युवक अहले सुबह ज्योति से फोन पर बात कर रहा था जिसके बाद फोन में दोनों के बीच हुए विवाद के बाद युवक अपने घर में ही दरवाजा बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की जानकारी जैसे ही परिवार समेत आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने इसकी जानकारी सिमरिया थाना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सिमरिया थाना पुलिस की टीम ने युवक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं घटना के बाद परिवार समिति पूरे गांव में मातम का माहौल है।